कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय के सभागार में विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए ””पेप टॉक”” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता 12वीं विज्ञान संकाय की गत वर्ष की सेकेंड जिला टॉपर श्रृष्टि वर्णवाल थीं. श्रष्टि ने पहले प्रयास में जेइइ क्वालिफाई किया है. उसे ऑल इंडिया रैंक 7726 प्राप्त हुआ है. वह ग्रिज़ली की छात्रा रह चुकी है. कार्यक्रम में कक्षा 11वीं एवं 12वीं (विज्ञान संकाय) के छात्रों ने हिस्सा लिया. विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ माध्यमिक समन्वयक (विज्ञान शाखा) विजय कुमार सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे. संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा श्रेया आर्य ने किया. पुष्पगुच्छ भेंट प्रमुख प्रतिनिधि शगुन सिंह (कक्षा 12वीं) ने किया. श्रृष्टि ने बोर्ड परीक्षाओं और जेइइ की तैयारी पर अनुभव साझा किये. कहा कि पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही. नियमितता और निरंतरता को सफलता की कुंजी बताया. कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखे गये, जिसमें अनन्या ज्योति, तन्नु मोदी, स्मृति काजल, अंजू कुमारी, शौर्य तर्वे, रिया कुमारी, आयुषी कुमकुम, स्नेह पांडेय, रिया कुमारी, शीतल सहित अन्य छात्रों ने परीक्षा की तैयारी, दबाव से निपटने और लक्ष्य के प्रति समर्पण जैसे विषयों पर सवाल किये. इस अवसर पर विज्ञान संकाय से नागेंद्र कुमार, विजय कुमार, रवि शंकर, सुशांत कुमार, कुमार राजीव, संजीव कुमार जायसवाल, संतोष कुमार, अमित दास, अमित राय, सुनील कुमार साव, कोकिल कुमार और वासिम अंसारी आदि मौजूद थे. सीइओ प्रकाश गुप्ता ने श्रृष्टि को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है