10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के लिए मार्गदर्शक होते हैं पेंशनर्स : डीसी

झारखंड राज्य पेंशनर्स समाज की कोडरमा शाखा ने बुधवार को समारोहपूर्वक पेंशनर्स दिवस मनाया.

कोडरमा. झारखंड राज्य पेंशनर्स समाज की कोडरमा शाखा ने बुधवार को समारोहपूर्वक पेंशनर्स दिवस मनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी ऋतुराज मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी ने की. मौके पर डीसी ऋतुराज ने कहा कि पेंशनर्स के पास अनुभवों और तजुर्बों का खजाना होता है़. ऐसे में हमें इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है़. सही मायने में कहा जाये, तो देश और समाज के लिए पेंशनर्स मार्गदर्शक होते हैं. समाज और देश की उन्नति में इनके अनुभव सहायक बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले के पेंशनर्स बेहतर तरीके से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं, कोई समस्या हो तो बतायें, समाधान जरूर होगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक ने कहा कि पेंशनर्स को यदि बैकिंग से संबंधित कोई समस्या हो तो बेझिझक बतायें, प्राथमिकता देकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसके पूर्व समाज के जिलाध्यक्ष नारायण मोदी ने पेंशनर्स की समस्याओं को रखते हुए कहा कि अपने सेवाकाल में हम सभी ने देश और समाज की उन्नति में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आज इस उम्र में भी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया जा रहा है़. समारोह के दौरान वरीय पेंशन भोगी नंदकिशोर शर्मा, बलदेव मोदी, भोला चौधरी, रामखेलावन प्रसाद, नारायण मोदी, जगदीश सिंह, गौरी सहाना, पचिया देवी, देवन्ती देवी, ज्योत्स्ना ढोढराय आदि 12 लोगों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अध्यक्ष नारायण मोदी, पेंशनर्स समाज के सचिव नारायण सिंह, सच्चिदानंद प्रसाद, महेश्वरी यादव, रामू महतो, डॉ एनके मोदी, सुभाष शर्मा, राम नरेश चौधरी, सीता प्रसाद, मोती देवी, सहदेव प्रसाद, जगदीश सिंह, चंद्रिका प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, नगीना पासवान, राजकुमार सिंह, नरेश झा, मथुरा चौधरी आदि मौजूद थे. संचालन राजकुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सचिव नारायण सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel