कोडरमा. जिले के निजी स्कूलों की मनमानी व कोचिंग संस्थानों की जांच समेत अन्य मामलों को लेकर कोडरमा जिला अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीसी ऋतुराज से मिला़ इस दौरान ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि तत्कालीन उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शुल्क समिति की बैठक आहूत की गयी थी. बैठक में सभी निजी विद्यालयों को शुल्क समिति की बैठक कर अभिभावकों की उपस्थिति में शुल्क निर्धारण के लिए एक आदेश पारित किया गया था, पर आज तक अधिकतर विद्यालयों ने बैठक नहीं की. बैठक के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर कुछ एक स्कूल के द्वारा सूचना दी गयी. ज्ञापन में कहा गया कि डीसी की अध्यक्षता में व देखरेख में सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण कर शुल्क समिति की बैठक करायी जाये. संघ ने आरोप लगाया कि अभिभावकों को ज्यादा आवाज उठाने पर बच्चे को स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष संजय साजन, सचिव भानू प्रताप सिंह, संरक्षक नरेंद्र सिंह चंदेल, अली हैदर बंटी, अंकित कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है