जयनगर. प्रखंड के ग्राम तमाय में पंचायत की पहल पर प्रेमी युगल का निकाह कराया गया. जानकारी के मुताबिक तमाय निवासी मजहर व बिसोडीह निवासी तरन्नुम खातून के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. दोनों के परिवार में विवाद के कारण दोनों का निकाह नहीं हो पा रहा था. समाज की पहल और पंचायत के प्रयास से दोनों परिवारों के बीच का विवाद दूर किया गया और धरेयडीह कब्रिस्तान के निकट प्रेमी-युगल का निकाह कराया गया. दोनों के परिजनों ने बांड भरकर आपसी जिम्मेवारी और सहमति प्रदान की. मौके पर पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, पूर्व पंसस रहुफ अंसारी, रामदेव विश्वकर्मा, तसव्वर अंसारी, जैनुल मियां, सलमान अंसारी, गजाधर राणा, इश्तियाक अंसारी सहित दोनों समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

