डीसी ने जागरूकता रथ को दिखायी हरी झंडी, बिचौलियों से बचने की अपील कोडरमा. जिले भर में सोमवार से सरकारी स्तर पर धान खरीद की शुरुआत हुई. छह प्रखंडों में संचालित 32 धान अधिप्राप्ति केंद्रों (पैक्स/एफपीओ) का उदघाटन किया गया. इन केंद्रों पर निबंधित किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जायेगी. अलग-अलग जगहों पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने धान खरीद को लेकर केंद्र का उदघाटन किया. वहीं दूसरी ओर समाहरणालय परिसर से डीसी ऋतुराज ने धान अधिप्राप्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर किसानों को धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया, पैक्स की भूमिका, निबंधन एवं भुगतान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायेगा. इस दौरान डीसी ने कहा कि किसान भाई विभिन्न प्रचार–प्रसार माध्यमों के साथ-साथ पंचायत सचिव एवं मुखिया के माध्यम से अपने नजदीकी पैक्स की जानकारी प्राप्त करें और शीघ्र ही पैक्स में जाकर निबंधन करायें. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे बिचौलियों से बचें तथा यदि कहीं भी बिचौलियों की गतिविधि की जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें. पैक्स के माध्यम से धान बिक्री करने पर किसानों को उनके धान का उचित एवं अधिकतम मूल्य सुनिश्चित रूप से प्राप्त होगा. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला व अन्य मौजूद थे. बगड़ो में 800 क्विंटल धान की खरीद डोमचांच : प्रखंड के बगड़ो में सोमवार को धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया गया. इस केंद्र का उदघाटन मुखिया रेखा देवी ने किया. पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से किसानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि देर शाम तक किसान धान क्रय केंद्र में आकर धान की बिक्री की. पहले दिन आठ सौ क्विंटल धान की खरीद की गयी. मौके पर बबलू कुमार, छोटू कुमार, आशा देवी, कुंजिया देवी, गुलाब प्रसाद, अजमेर मियां, इदरीश मियां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

