झुमरीतिलैया. धनबाद मंडल राजभाषा विभाग की ओर से कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. संचालन राजभाषा सचिव एवं स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने किया. कार्यशाला में धनबाद मंडल के एसके वर्मा एवं सुजीत कुमार (राजभाषा सहायक) ने विशेष रूप से भाग लिया. मुख्य वक्ता स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि हिन्दी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और राष्ट्रीय एकता की डोर है. कार्यशाला में वाणिज्य विभाग, लोको पायलट, ट्रेन प्रबंधक, टीएक्सआर, परिचालन विभाग समेत करीब 40 रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया. उन्होंने हिन्दी में अधिकाधिक कार्य करने की शपथ ली. अध्यक्षता स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह स्टेशन प्रबंधक विकास कुमार ने की. उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी को चाहिये कि वह कार्यालय में हिन्दी को प्राथमिकता दें. कार्यशाला में सीएलआइ पंकज चौरसिया, सीटीआइ बच्चा सिंह, नयन कुमार, ट्रेन प्रबंधक गिरीश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है