26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

अब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों की गति बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. गया-धनबाद रेल खंड पर ट्रेनों की गति को 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाने की योजना के तहत चार अप्रैल को ग्रैंड कोड खंड पर स्पीड ट्रायल किया जायेगा़

झुमरीतिलैया. भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों की गति बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. गया-धनबाद रेल खंड पर ट्रेनों की गति को 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाने की योजना के तहत चार अप्रैल को ग्रैंड कोड खंड पर स्पीड ट्रायल किया जायेगा़ इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने विशेष निर्देश जारी किया है़ धनबाद रेल मंडल के वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो इकबाल ने बताया कि स्पीड ट्रायल दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चार अप्रैल की सुबह 11 बजे शुरू होगा़ यह परीक्षण एलएचबी कोच युक्त विशेष ट्रेन के माध्यम से किया जायेगा़ ट्रेन शाम तीन बजे धनबाद पहुंचेगी और फिर शाम चार बजे धनबाद से वापस रवाना होगी़

ट्रायल के दौरान ट्रैक से दूर रहें, रेलवे ने जारी की चेतावनी

रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि स्पीड ट्रायल के दौरान रेलवे ट्रैक के पास न जायें और न ही मवेशियों को ट्रैक के आसपास छोड़ें. विशेष रूप से लेवल क्रॉसिंग पार करते समय सावधानी बरतें. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति इन निर्देशों की अवहेलना करता है और कोई दुर्घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं व्यक्ति की होगी, रेलवे प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा.

तेज रफ्तार से यात्रा होगी और भी सुगम

रेलवे के इस कदम से गया-धनबाद रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा़ गति बढ़ने से ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा और राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत जैसी ट्रेनों की यात्रा अवधि कम होगी़ इसके अलावा मालगाड़ियों की तेज आवाजाही से उद्योगों को भी फायदा मिलेगा़ ज्ञात हो कि ग्रैंड कोर्ड खंड भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण रेल मार्ग है, जो दिल्ली-हावड़ा मुख्य लाइन का हिस्सा है़ यह पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ता है़ इस मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने से इस क्षेत्र की रेल सेवाओं में सुधार होगा और यात्रियों को तेज व सुविधाजनक यात्रा मिलेगी़ इस स्पीड ट्रायल के सफल होने के बाद गया-धनबाद खंड पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों की गति को 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel