कोडरमा. समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में योजना शाखा, विकास शाखा व सभी इंजीनियरिंग विंग के साथ सांसद-विधायक मद, अनटाइड डीएमएफटी, जिला योजना अनाबद्ध निधि एवं सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई. बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करें. वहीं पूर्ण हो चुकी योजनाओं की गुणवत्ता की जांच कर भुगतान प्रक्रिया पूरी करें. जो योजनाएं प्रारंभ नहीं हुई हैं, उनका कार्य तत्काल शुरू करने का निर्देश डीसी ने दिया़ साथ ही डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने सीएसआर एवं जिला योजना अनाबद्ध निधि के अंतर्गत पूर्ण और अपूर्ण योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. योजनाओं की गुणवत्ता की जांच के उपरांत भुगतान किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, प्रशासक नगर पर्षद झुमरी तिलैया अंकित गुप्ता, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा शंभू कुश्वाहा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है