19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने किया वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत

विधायक डॉ नीरा यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम समाज के गरीबों व महिलाओं को उनके हक व अधिकार दिलाने वाला विधेयक है.

कोडरमा बाजार. विधायक डॉ नीरा यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम समाज के गरीबों व महिलाओं को उनके हक व अधिकार दिलाने वाला विधेयक है. वहीं विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर गलत सूचना देने और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह कानून मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं रखता है. वक्फ बोर्ड को भूमाफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त कराकर गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करना जरूरी है, लेकिन कुछ लोग इसे गरीब मुसलमानों के हितों में इस्तेमाल करने के बजाय भूमाफियाओं के लिए काम कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि वर्ष 2013 में कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने गैरकानूनी तरीके से संशोधन कर वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दे दिया था, इसके तहत वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन पर अपना अधिकार जता सकता था, पर अब इस मनमानी पर रोक लगेगी और सभी लोगों का भला हो सकेगा. विधायक ने इस बिल के लिए पीएम मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के लिए न्याय और पारदर्शिता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का निधन, कई लोगों ने जताया शोक

कोडरमा. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजबल्लभ शर्मा का रांची स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. उनके निधन पर जिलाध्यक्ष अनूप जोशी सहित कई कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजबल्लभ शर्मा भाजपा के लिए तन, मन व धन से समर्पित थे. उन्होंने पार्टी संगठन विस्तार के लिए अपना योगदान दिया. निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रवि मोदी, रामचंद्र सिंह, नीतीश चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक आर्या, रामनाथ सिंह, सुरेश यादव, प्रकाश राम, बीरेंद्र सिंह, विजय साव, भरत नारायण मेहता, बीरेंद्र सिंह, हरदेव सिंह, राज कुमार यादव, अंबिका सिंह, जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, राजकुमार यादव, जूही दास गुप्ता ,जयप्रकाश राम, गोपाल कुमार गुतुल, बिंदेश्वरी बिहारी, चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद, सुधीर सिंह, सूरज प्रताप मेहता, अनिता देवी, दिनेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष मोदी, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, मुकेश राम, महेश वर्मा आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel