जयनगर. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मिले लक्ष्य को सरकारी व निजी विद्यालयों की ओर से पूरा नहीं किया जा रहा है. अभियान के तहत बच्चों के मां के साथ एक पेड़ मां के नाम लिंक कर भरा जाना था, पर अधिकतर स्कूलों ने लक्ष्य को पूरा नहीं किया है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पत्र जारी कर लक्ष्य पूरा नहीं करने तक सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का इस माह का वेतन रोकने की बात कही है. पत्र में कहा गया है कि लक्ष्य हासिल नहीं करने पर निजी विद्यालयों का यू डाइस कोड रद्द करने की भी अनुशंसा की जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

