11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदलते दौर में पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाये रखना आवश्यक : डीसी

सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय रांची के निर्देश के आलोक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में बुधवार को चंदवारा प्रखंड के उरवां स्थित एडवेंचर पार्क में बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता के संरक्षण विषय पर प्रेस सेमिनार का आयोजन किया गया.

24कोडपी57 दीप प्रज्जवलित कर सेमिनार की शुरुआत करते डीसी ऋतुराज. —————— बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता के संरक्षण पर सेमिनार—————– प्रतिनिधि कोडरमा बाजार . सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय रांची के निर्देश के आलोक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में बुधवार को चंदवारा प्रखंड के उरवां स्थित एडवेंचर पार्क में बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता के संरक्षण विषय पर प्रेस सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त ऋतुराज ने किया. सेमिनार में रांची से आये वरिष्ठ पत्रकार शशि सिंह, जेब अख्तर व जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुए. इस दौरान डीसी ऋतुराज ने कहा कि बदलते दौर में पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने जिले के पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जिले में विकास की गति देने में आपलोगों की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकारों द्वारा प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु की तरह कार्य किया जा रहा है. इससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं को आसानी से पहुंचाया जा रहा है. डीसी ने कहा कि विकासात्मक कार्यों की जानकारी देना हो अथवा विधि व्यवस्था से जुड़ी सूचनाएं साझा करनी हो पत्रकारों ने हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा दिये गये सुझावों को संबंधित पदाधिकारियों के साथ साझा कर विकास कार्यों में उपयोग किया जा रहा है. साथ ही आमजनों से जुड़ी समस्याओं को समाचार पत्रों में प्रकाशित किये जाने के बाद उनकी ट्रेकिंग कर समाधान किया जा रहा है. भविष्य में भी इसी तरह समन्वय के साथ कार्य किया जायेगा. प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजयी प्रतिभागी सम्मानित सेमिनार के दौरान पत्रकारों के बीच स्लोगन लेखन, कैप्शन बनाओ व अन्य रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. सेमिनार में वरिष्ठ पत्रकार शशि सिंह व जैब अख्तर सहित कई पत्रकारों ने बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर अपने विचारों को रखा. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, एडीपीआरो अविनाशी कुमार, आरती सिन्हा, तरुण लाल, नितिन पांडेय, अरविंद कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel