कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेले जा रहे एसएन शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग में मंगलवार को सीएच हाई स्कूल मैदान में दो मैच खेले गये. बारिश की वजह से आठ-आठ ओवर के मैच खेले गये. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा स्पोर्टिंग की टीम ने आठ ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाया. आनंद ने 26 रन और आदित्य ने 19 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए महावीर महाराजा की ओर से अविनाश और राजीव ने दो-दो विकेट तथा हर्ष और सागर ने एक-एक विकेट लिये. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी महावीर महाराजा की टीम ने 5.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली. हर्ष सिंह ने 42 रन और श्रेष्ठ ने 29 रन का योगदान दिया. हर्ष सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया. दोनों टीमों में अंक बांटा गया. मैच में अंपायर शेख इफ्तेखार और ओमप्रकाश राय तथा स्कोरर संदीप राय थे. मौके पर अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, विवेकानंद चौधरी, अनिल सिंह, मनोज सहाय पिंकू, विनोद विश्वकर्मा, आलोक पांडेय, उमेश सिंह, पंकज सिंह, सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक, ओम प्रकाश, राकेश पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद, अभिराज गौतम, मनोज झा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है