डोमचांच. थाना क्षेत्र के ताराटांड़ में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव खेत से पुलिस ने बरामद किया़ शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान भेलवा घाटी थाना देवरी गिरिडीह निवासी 35 वर्षीय दारको टुड्डू (पिता सिमन टुड्डू) के रूप में हुई है़ दारको टुड्डू नवलशाही थाना क्षेत्र के रायडीह मोड के पास संचालित वीरेंद्र यादव के क्रशर में मजदूरी करता था़ स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की रात दारको टुड्डू क्रशर मशीन की चपेट में आ गया था. क्रशर संचालक ने घटना के बाद शव को खेत में फेंक दिया. जिस जगह से शव बरामद हुआ वह डोमचांच थाना क्षेत्र है, जबकि क्रशर नवलशाही थाना क्षेत्र में संचालित है़ ऐसे में पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है़ क्रशर संचालक फरार बताया जाता है़ इधर, पुलिस को मृतक के कपड़ों पर ग्रीस और इंजन ऑयल के निशान मिले हैं. इससे भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी मशीन का काम करता था. मृतक का पैर शरीर से अलग हो गया है. इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक के मौत के कारणों की जांच की जा रही है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी मनीषा मुर्मू व अन्य डोमचांच पहुंचे़ मनीषा ने बताया कि मेरा पति वीरेंद्र यादव के क्रशर में पांच वर्ष से काम कर रहा था. एक माह पहले ही वह घर से काम पर लौटा था. मंगलवार की शाम उसकी मुझसे बातचीत हुई थी. उसने कहा कि बुधवार की शाम को घर आऊंगा. घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए़ मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे दो बेटा व एक बेटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है