18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केटीपीएस से विस्थापितों को कोई लाभ नहीं

डीवीसी कामगार यूनियन व एटक की बैठक एडमिन बिल्डिंग परिसर में जिलाध्यक्ष विनोद पासवान की अध्यक्षता में हुई.

जयनगर. डीवीसी कामगार यूनियन व एटक की बैठक एडमिन बिल्डिंग परिसर में जिलाध्यक्ष विनोद पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि डीवीसी में नयी यूनिट का कार्य प्रारंभ हो गया है, लेकिन यहां के लोगों को उसमें काम देने के बजाय बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. यहां मजदूरों से हर छह माह पर आचरण प्रमाण लिया जाता है. इस कारण मजदूरों को परेशानी होती है. बाइक रखने के लिए शेड की समुचित व्यवस्था भी नहीं है. जंगल में बाइक रखते हैं. कई बार बाइक में विषैले सांप भी घुस जाते हैं और दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है. पूर्व उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने कहा कि प्लांट लगने से विस्थापित ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. सीएसआर की योजनाएं नहीं चल रही है. खेडोबर से पाइप लाइन रोड चौक तक सिर्फ गढ्ढे ही हैं. सोनिया देवी ने कहा कि डीवीसी मजदूरों के साथ छलावा कर रही है. मजदूरों को समय पर वेतन नहीं मिलता है. कार्य के दौरान सेफ्टी की व्यवस्था नहीं है. दशरथ पासवान ने कहा कि मजदूरों से 12 घंटे काम कराया जाता है. अगली बैठक पांच नवंबर को होगी. मौके पर रंजीत भारती, उदय भारती, रतन कुमार, सुरेंद्र राम, सरयू कुमार यादव, इस्लाम अंसारी, सिकंदर साव, महेंद्र मोदी, किशोर सिंह, मंटू मंडल, इलियास अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel