प्रतिनिधि, डोमचांच मंजुला शर्मा मेमोरियल प्लस टू स्कूल में शनिवार को 11वां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि बरही विधायक मनोज यादव, पूर्व आइजी लक्ष्मण सिंह व डीपीएस स्कूल के सचिव श्रद्धानंद मौजूद थे. इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया. वहीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में कोडरमा शिक्षा के हब के रूप में उभरा है, स्थानीय स्तर पर ऐसे आधुनिक संसाधनों से युक्त विद्यालय का होना गौरवपूर्ण है. वहीं शिक्षाविद प्रो. केपी शर्मा ने शैक्षणिक संस्कृति व खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने अपने पुत्र अवनीश शर्मा की स्मृति में नवम व दशम के ऐसे छात्र जो प्रथम व द्वितीय श्रेणी लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें दसवीं व इंटर में निःशुल्क शिक्षा दिये जाने की घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार ने किया. मौके पर भालचंद्र पांडेय, शिवकुमार, राकेश रोशन, अमिता सिंह, रीता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है