35.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण में कोडरमा को मिला प्रथम स्थान

झारखंड पर्यटन निदेशालय द्वारा पर्यटन उद्योग से जुड़े पेशेवरों के लिए रांची में 17 से 21 फरवरी तक निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोडरमा. झारखंड पर्यटन निदेशालय द्वारा पर्यटन उद्योग से जुड़े पेशेवरों के लिए रांची में 17 से 21 फरवरी तक निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य टूर ऑपरेटर, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंटों के कौशल को विकसित करना था. इस प्रशिक्षण में झारखंड के 10 जिले के 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें कोडरमा जिले से मो अर्शिद अंसारी और उनकी टीम ने भाग लिया. प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोडरमा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया. प्रतिभागियों को पर्यटन उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे पर्यटन क्षेत्र में अपनी सेवाओं को और अधिक कुशल बना सकें. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये, जिससे उन्हें पर्यटन क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें. पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित यह पूरी तरह से आवासीय कार्यक्रम था, जिससे प्रतिभागियों को केंद्रित और व्यावहारिक प्रशिक्षण का लाभ मिला.यह पहल झारखंड के पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और सेवा गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से की गई है. इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य के पर्यटन व्यवसाय को और अधिक सशक्त बनाएंगे, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel