कोडरमा. जयनगर रोड स्थित गीतांजलि बैंक्विट हॉल में कोडरमा कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान मौजूद थे. कार्यक्रम में भागीरथ पासवान ने कहा कि संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत पार्टी के सिद्धांत पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इससे संगठन को मजबूती मिलेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर गरीब वंचित दलित पिछड़ा सभी वर्गों को जागरूक किया जा रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है. कमर तोड़ महंगाई से आम जनता बेहाल है. कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष चंद्रभूषण साव, नागेश्वर राम, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फैयाज अब्बू केसर, वरीय नेता रामलखन पासवान, अनिल दास आदि ने संबोधित किया. कमेटी विस्तार करते हुए दो प्रखंड उपाध्यक्ष व नौ महासचिव बनाये गये. नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारी को जिलाध्यक्ष ने फूलमाला, पार्टी का पट्टा एवं नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर राजनीतिक पासवान, बबलू तिवारी, सद्दाम हुसैन, धर्मेंद्र राम, डॉ जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार रवि, सीता प्रसाद यादव, डालेश्वर राम, आशा देवी, जाहो हुसैन, संजय कुमार, राम लखन यादव, उमाशंकर यादव, लाल बहादुर, राजेंद्र पांडेय, मोहम्मद शहजाद खान, मोहम्मद इमरान खान, मो शानू अल्लाह, मो राजू, मो आजाद, अनीश मोहम्मद, महबूब आलम, कुणाल सिंह, प्रीतलाल महतो, वसीम खान, दिलीप कुमार, राज कुमार, शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है