कोडरमा. कोडरमा-हजारीबाग रेल खंड में कटकमसांडी-कुरहागड़ा स्टेशनों के बीच नये स्टेशन कथौटिया की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन को चुनिंदा तिथियों को रद्द कर दिया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद व वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल के अनुसार 53371/53373 कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर व 53372/53374 बरकाकाना- कोडरमा पैसेंजर 20 से 24 नवंबर तक रद्दे रहेगी. वहीं 13513 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस व 13514 हटिया- आसनसोल एक्सप्रेस 20, 22, 23 व 24 नवंबर को रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

