कोडरमा. ग्रिज़ली विद्यालय ने एक बार फिर खेल जगत में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए जूडो के राज्य स्तरीय मंच पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. यह प्रतियोगिता उदय मेमोरियल कॉलेज (बी.एड. कॉलेज) रांची में आयोजित की गयी .जिसमें ग्रिज़ली विद्यालय से तीन खिलाड़ियों ने सहभागिता की. कैडेट (अंडर–17) आयु वर्ग में सचिन कुमार ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा आदर्श कुमार ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. वहीं सीनियर (अंडर–21) आयु वर्ग में आदर्श कुमार ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, जबकि अभिषेक कुमार यादव ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया. प्रदर्शन के आधार पर आदर्श कुमार एवं सचिन कुमार का चयन कैडेट एवं जूनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025–26 के लिए किया गया है. विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षक एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासित अभ्यास और आत्मविश्वास का परिणाम है. प्राचार्या अंजना कुमारी ने विजेता खिलाड़ियों की सराहना की. इस उपलब्धि पर निदेशक द्वय मनीष कपिसमे एवं अविनाश सेठ, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रिंस मिश्रा, अशरफ खान, विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र चौधरी, बी.डी. नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, शिल्पी भदानी, प्रीति जगनानी, सुधांशु कुमार, राजीव रंजन सिंह तथा प्रीतम हरी ने खिलाड़ियों, उनके कोच सौरव कुमार पाठक एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

