वारदात. बंगाली मोहल्ला में चोरों ने दिया घटना को अंजाम झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित बंगाली मोहल्ला में शनिवार की रात एक बंद घर में चोरी हो गयी. घटना को लेकर सोमेश्वर घोष ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि गत चार दिसंबर से वे अपने परिवार के साथ रांची में रह रहे थे. इसी बीच शनिवार की रात बंगाली मोहल्ला स्थित उनके घर में चोरी हो गयी. पड़ोसियों ने चोरी की सूचना उन्हें फोन पर दी. घर की चाबी उनके पड़ोसी संदीप मुखर्जी के पास थी. चोरों ने खिड़की में लगी ग्रिल को उखाड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गये. दो अलग-अलग कमरे में रखे आलमीरा का तोड़ दिया और उसमें रखे जेवरात की चोरी कर ली, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है. घर के पीछे दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ था. उन्होंने बताया है कि बंद घर को देखते हुए चोरों ने इसे निशाना बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

