6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदू संस्कृति व परंपरा को संरक्षित रखना जरूरी है : दुबे

विहिप जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष पंकज दुबे ने 25 दिसंबर को हिंदू समुदाय से क्रिसमस का जश्न नहीं मनाने की अपील की है.

जयनगर. विहिप जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष पंकज दुबे ने 25 दिसंबर को हिंदू समुदाय से क्रिसमस का जश्न नहीं मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह कदम सांस्कृतिक सजगता के नाम पर उठाया जा रहा है ताकि हिंदू संस्कृति और परंपरा को संरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि हिंदूओं द्वारा क्रिसमस मनाने से वह धार्मिक पहचान व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति असंगति महसूस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह अपील एक सांस्कृतिक आग्रह है, ना किसी समुदाय के प्रति रूख है. उन्होंने कहा कि यह अपील व्यक्तिगत उत्सव तक सिमित नहीं है बल्कि सबके लिए हैं. इससे सांस्कृतिक भ्रम और स्व अनुचित व्यवहार फैल सकता है. इसलिए सबको इससे बचना चाहिए. मासिक बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन जयनगर . महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत के तहत आंगनबाडी सेविकाओं का मासिक बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें सेक्टर वार सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केेंद्रों के कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करना तथा पोषण एवं बाल विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना है. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार ने की. बैठक में प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. पोषण ट्रैक्टर से संबंधित कार्यों पर फोकस किया गया. प्रशिक्षण के माध्यम से पोषण ट्रैकर में सटीक एवं समयबद्ध प्रविष्ट, बच्चों की उपस्थिति, गर्भवती व धात्री महिलाओं के पोषण प्रबंधन की जानकारी दी गयी. बैठक में भारी संख्या में सेविकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel