19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी जुलूस रूट का निरीक्षण

रामनवमी त्योहार को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने प्रखंड के जयनगर, कटहाडीह, मतौनी, गोदखर, चतरापिपराडीह, पिपचो, बदुलिया आदि क्षेत्रों रामनवमी जुलूस रूट का निरीक्षण किया.

जयनगर. रामनवमी त्योहार को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने प्रखंड के जयनगर, कटहाडीह, मतौनी, गोदखर, चतरापिपराडीह, पिपचो, बदुलिया आदि क्षेत्रों रामनवमी जुलूस रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने विभिन्न अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष व सचिव से मुलाकात की और लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पूजा मनाने की अपील की. सीओ सारांश जैन ने कहा कि रामनवमी के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने पूर्व में ही विभिन्न अखाड़ा समितियों व हिंदू मुस्लिम प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्देश दे रखा है कि शांतिपूर्ण व भाईचारा के साथ रामनवमी का त्योहार मनायें.

बीडीओ ने किया रामनवमी जुलूस रूट का निरीक्षण

मरकच्चो. बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा व थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी ने प्रखंड ने निकलने वाले रामनवमी जुलूस के मार्गों का पुनः निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने मरकच्चो के अलावे नावाडीह, अर्कोशा, करबला नगर, नावाडीह, लोहंडियो सहित गांवों में गये. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे गिरायी गयी निर्माण सामग्री को हटाने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर सड़क किनारे रखी गयी निर्माण सामग्री को हटा लें, ताकि रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.

रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय

डोमचांच. संकट मोचन मंदिर शहीद चौक में रामनवमी लेकर पंकज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर सभी झांकी का स्वागत करने और रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रवीण कुमार, सत्यनारायण साव, संजीत कुमार मोदी, विवेक कुमार, सोनू कुमार मेहता, संतोष राम, पप्पू कुमार मेहता, राजू यादव, प्रकाश कुमार शर्मा, सागर कुमार सिंह, मानस कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel