12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति की दी जानकारी

पुराने मंदिर को तोड़ कर नया बनाया जा रहा है

: पुराने मंदिर को तोड़ कर नया बनाया जा रहा है जयनगर. कंद्रपडीह में मंदिर निर्माण समिति की बैठक ग्रामीणों के साथ हुई. बैठक में सदस्यों ने मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी. वहीं दीवार, छत, गर्भ गृह, मंडप के रंग रोगन व सजावट और शेष निर्माण पर चर्चा की गयी. वहीं पारदर्शिता बनाये रखने के लिए आय व्यय का लेखा-जोखा दुरुस्त करने पर बल दिया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष प्रेमचंद साव ने कहा कि सहयोग राशि और लेखा-जोखा का ब्योरा समय-समय पर ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. ग्रामीणों ने अपने-अपने स्तर से श्रमदान व सहयोग करने की बात कही. अध्यक्ष राजू साव ने कहा कि नया दुर्गा मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र होने के साथ गांव की एकता संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बनेगा. ज्ञात हो कि कंद्रपडीह में पुराने मंदिर को तोड़कर नया मंदिर बनाया जा रहा है. बैठक में सचिव सुरेश मंडल, उप सचिव विनोद साव, संरक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर साव,उप संरक्षक राजकुमार मंडल, उपाध्यक्ष नारायण शर्मा, निरीक्षक अलख निरंजन साव, उप कोषाध्यक्ष रामेश्वर साव, नागो साव, नन्हकू रविदास, पिंटू साव, छोटेलाल मंडल, राजकुमार साव ब्रह्मदेव साव, परमेश्वर राणा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel