जयनगर. प्रखंड प्रशासन की ओर से लोक कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ने के लिए करियावां, कंद्रपडीह, हिरोडीह, चेहाल व तमाय पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जनवितरण प्रणाली, शिक्षा विभाग, कृषि, बाल विकास, स्वास्थ्य, चिकित्सा, पशुधन, मनरेगा, आवास और पंचायतीराज विभाग की ओर से शिविर लगाये गये. शिविर का निरीक्षण बीडीओ गौतम कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को शिविर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है. शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याएं उनके सामने आयेंगी और उसका त्वरित निष्पादन किया जाएयेगा. इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उसका लाभ लेने की प्रक्रिया से लोगों को अवगत कराया. परिसंपत्तियों का वितरण: शिविर में परिसंपत्तियों व प्रमाण पत्रों का वितरण हुआ. शिविर में मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण किया गया. वहीं मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, धोती साडी, लूंगी आदि का वितरण किये गये. अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया. पेंशन स्वीकृति, आधार पंजीकरण व सुधार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. समाज कल्याण विभाग द्वारा सावित्री बाई फुले योजना व गोद भराई कार्यक्रम किये गये. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के आवेदन प्राप्त किये गये. राजस्व विभाग की ओर से जाति आवासीय, आय प्रमाण पत्र व रसीद संबंधी मामले निबटाये गये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, मलेरिया आदि की जांच कर दवा बांटी गयी. मौके पर विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

