9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवारा में अवैध रूप से बालू का उठाव जाेरों पर

कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा है बालू का अवैध उठाव

चंदवारा. प्रखंड के कांको व तिलैया डैम के आसपास से इन दिनों लगातार अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है़ एक-दो दिन की प्रशासनिक सख्ती के बाद बालू के अवैध उठाव पर कुछ रोक लगता है़, इसके बाद यह बदस्तूर शुरू हो जाता है़ इन दिनों एक बार फिर सभी नियम-कानून को ताक पर रख माफिया बालू का उठाव कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों से मनमाना कीमत ले रहे हैं. वर्तमान में प्रखंड मुख्यालय व तिलैया के आसपास बालू पहुंचा कर प्रति ट्रैक्टर तीन हजार रुपये तक लिया जा रहा है, जबकि बालू इससे काफी कम कीमत पर उपलब्ध होनी चाहिए़ सूत्र बताते हैं कि बालू के अवैध कारोबार को कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है और इससे होने वाली अवैध वसूली का बंटवारा कई लोगों के बीच किया जाता है़ यही कारण है कि इस धंधे से जुड़े लोग बिना भय के बालू का अवैध उठाव कर आसानी से बाजार तक पहुंचा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के कांको, गवनपुर, दुधी नदी से बालू का उठाव जोरों पर है़ प्रत्येक दिन करीब 50 ट्रैक्टर बालू का उठाव कर चंदवारा पुरना थाना के पास, माथाडीह, तिलैया, गुमो, मदनगुंडी, हरनो, पत्थलगड्डा व अन्य जगहों पर पहुंचाया जाता है़ 2800 से तीन हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर एजेंट द्वारा लेकर मनचाहा लोकेशन पर बालू गिराया जाता है़ जिन जगहों पर बालू घाट है, वह तिलैया डैम ओपी व जयनगर थाना का इलाका है़ नदियों से लगातार व जैसे तैसे बालू उठाव होनेे से इनका अस्तित्व भी खतरे में आ रहा है़ इस संबंध में स्थानीय अधिकारी का तर्क है कि समय-समय पर बालू के अवैध उठाव को रोकने के लिए कार्रवाई की जाती है़ एक बार फिर से अभियान चलाया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel