कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. इस दौरान विगत दो माह में थाना प्रभारियों द्वारा विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, कुर्की जब्ती से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके अलावे थानावार विभिन्न प्रकार के लंबित कांडों को जल्द निष्पादित करने, अवैध रूप से पत्थर, कोयला व बालू के खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करने, थाना क्षेत्र के उपद्रवियों शरारती तत्वों, सक्रिय अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने, सभी थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, होली के दौरान के दौरान नियमित रूप से गश्ती करने, हुड़दंगियों, मनचलों और शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, सभी थाना के थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.
पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
होली व ईद के त्योहार को देखते हुए ,पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर कोडरमा पुलिस ने बागीटांड़ स्टेडियम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस के जवानों ने उपद्रव ,भीड़ नियंत्रण समेत अन्य आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए कौशल का प्रदर्शन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है