जयनगर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में आवास योजना व निर्वाचन से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पीएम आवास योजना के तहत लंबित व स्वीकृत लाभुकों की प्रगति की समीक्षा की गयी. वहीं अबुआ आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा की गयी. बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों के भौगोलिक स्थिति का सत्यापन, नजरी नक्शा, मतदान केंद्र की प्वांइट लोकेशन को अद्यतन करने की प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि आवास योजनाओं में भौतिक प्रगति तेज करें तथा अपने-अपने क्षेत्र में नजरी नक्श का पुनरीक्षण कर रिपोर्ट शीघ्र सौंपें. मौके पर पंचायत सचिव शिवकुमार यादव, प्रेम कुमार, देवनारायण गोप, अमित कुमार, अजय साव, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी खुर्शीद मियां, आवास समन्वयक सुमित झा, कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है