कोडरमा. राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोडरमा से जागरूकता रैली निकाली गयी. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ रमण कुमार ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली रवाना करने से पूर्व सभी स्वास्थ्य कर्मियों को नशामुक्त भारत के निर्माण की सामूहिक शपथ दिलायी गयी. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है. इसे समाप्त करने की जिम्मेदारी हम सभी की है. युवाओं को इससे दूर रखने की आवश्यक है. डॉ रमण कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि अभियान 10 से 26 जून तक चलेगा. इसका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों, खासकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति संवेदनशील बनाना एवं एक नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद, कार्यक्रम प्रबंधक मोनजीर अहसन, जिला परामर्शी दीपेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार, इंद्रदेव कुमार, श्याम कुमार, अनिल कुमार, सुमन व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है