13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवन के साथ चार दिवसीय मथुरासिनी महोत्सव का समापन

महिलाओं द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया,

जयनगर. प्रखंड के परसाबाद में माहुरी वैश्य मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय मां मथुरासिनी पूजनोत्सव पूजा-अर्चना व हवन के साथ संपन्न हुआ़ इसके उपरांत महाप्रसाद वितरण किया गया़ वहीं गुरुवार की संध्या महिलाओं द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया, तो समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत मां मथुरासिनी वंदना के साथ की गयी, जिसके बाद डांडिया, नृत्य, कॉमेडी पेश की गयी़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयनगर मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव शशि गुप्ता, सुरेंद्र भाई मोदी को शामिल हुए़ कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, नवयुवक समिति अध्यक्ष राहुल सेठ, सचिव अश्विनी सेठ, कोषाध्यक्ष ध्रुप भदानी, अविनाश गुप्ता, रवि भदानी, विद्याशंकर भदानी, सूरज भदानी, नेहा सेठ, सचिव टिंकी भदानी, उपाध्यक्ष पूजा भदानी, स्वाति भदानी, आरती सेठ, सिखा भदानी, संगीता भदानी, रजनी सेठ, राजकुमार गुप्ता, आशीष सेठ, दिलीप गुप्ता, काशीनाथ गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. बच्चों ने दिखाई सांस्कृतिक प्रतिभा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मां मथुरासिनी व गणेश वंदना से की गयी़, जिसे छवि, समीक्षा, सृष्टि ने पेश किया़ इसके उपरांत समृद्धि, सुहाना, ईहा, वीरा, प्राची, अल्पा, सृष्टि, ब्यूटी, आकांक्षा, अश्विनी, आस्था, छवि, कुहू, शिवम, पायल, आराध्या, शैलवी, श्रेयांश, सौम्या, सान्वी, रिद्धि, परिधि, अनुकल्प, अंशिका आदि ने एक से बढ़ कर एक गीत संगीत व नृत्य पेश कर लोगों का मन मोह लिया. बेहतर प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें