21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शॉप कांप्लेक्स का शिलान्यास, 1.36 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

शुक्रवार को जिला परिषद की जमीन पर दो मंजिला शॉप कांप्लेक्स निर्माण का शिलान्यास हुआ.

कोडरमा. शुक्रवार को जिला परिषद की जमीन पर दो मंजिला शॉप कांप्लेक्स निर्माण का शिलान्यास हुआ. पुरोहित अनिल पांडेय व रंजीत पांडेय के मंत्रोचारण के पश्चात केंद्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य महेंद्र यादव, प्रमुख सुषमा देवी, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, डीडीसी ऋतुराज व कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार जैसल ने निर्माण कार्य की शुरुआत की. मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में जिला परिषद बोर्ड बेहतर कार्य कर रही है. शॉप कांप्लेक्स का निर्माण होने से स्थानीय व्यापारियों को लाभ होगा. विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य स्थापित होने से विकास कार्य में कोई रुकावट नहीं आती. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वे हरसंभव सहयोग करेंगी. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि सीएच स्कूल रोड स्थित जिला परिषद की जमीन पर शॉप कांप्लेक्स निर्माण के पीछे सतत संघर्ष का नतीजा है़ उन्होंने कहा कि 34 दुकान निर्माण होने से स्थानीय व्यापारियों सहित आम लोगों को भी फायदा होगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इससे राजस्व भी बढ़ेगा. इस अवसर पर जेइ हेमंत कुमार, संवेदक गुरु सहाय यादव,जिप प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, देवनारायण यादव,सीताराम यादव, सीताराम पासवान, सीताराम यादव, शमशेर आलम, गोविंद यादव, भूपेंद्र कुमार, संजय कुमार वर्णवाल, राहुल कुमार, रंजीत सिंह, बंशी मोदी, रामचंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद व अन्य मौजूद थे़

तीन उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ ऑनलाइन शिलान्यास

जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि सीएच स्कूल के सामने शॉप कांप्लेक्स निर्माण दो तल्ला में होगा. पहली तल्ला का लागत 81 लाख की है, जबकि दूसरे तल्ले का लागत 55 लाख होगा. वहीं जिला परिषद अंतर्गत तीन अन्य योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. इनमें 55-55 लाख की लागत से बदडीहा, गझंडी और इंदरवा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel