कोडरमा. दलित शोषण मुक्ति मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भाजपा शासित ओड़िशा के गंजाम जिले में दो दलित युवकों को पशु तस्कर समझ सार्वजनिक रूप से अपमानित और मारपीट करना कानून-व्यवस्था की विफलता है. यह घटना सामाजिक न्याय, मानवीय गरिमा और संविधान प्रदत्त समानता के अधिकारों पर आघात है. भाजपा शासित ओडिशा में शासन तंत्र मौन है. यह भाजपा सरकार की दलित विरोधी सोच को दर्शाता है. दलित शोषण मुक्ति मंच कोडरमा इस अमानवीय कृत्य की कठोर निंदा करती है. मांग करती है कि पीड़ितों को न्याय और दोषियों को कठोर सजा दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है