कोडरमा. जिले में विद्युत आपूर्ति की दयनीय स्थिति की शिकायतों के बीच सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में डीवीसी केटीपीएस एवं बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिले में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि गर्मी के दिनों में बिजली कटौती से आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति में सुधार की जरूरत है. उन्होंने डीवीसी केटीपीएस को बिजली कटौती को न्यूनतम रखने का निर्देश दिया. खासकर शाम के समय जिले में आमजनता की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा. डीसी ने अधिकारियों को ब्रेकडाउन की स्थिति के बाद तत्काल सुधार की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही विभाग को प्रतिदिन बिजली कटौती एवं उपलब्धता की संक्षिप्त रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की गयी. डीसी ने गांवों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मौके पर डीवीसी केटीपीएस एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है