जयनगर. अभियंता दिवस पर डीवीसी इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर भारत रत्न मोक्षकुंडम विश्वेश्वैरवा को याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की. उन्होंने अपने विचार और मार्गदर्शन को साझा किया. कहा कि इंजीनियर ही देश में नयी गाथा रचने का काम करते हैं. राष्ट्र की प्रगति को गति देते हैं. मौके पर डीवीसी इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मंडल, संयुक्त सचिव संजीव कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार चौरसिया, वृजेंद्र कुमार वर्मा, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

