10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मियों पर फिर लगा रंगदारी मांगने का आरोप, केस दर्ज

थाना क्षेत्र के रांची पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी के आगे मेघातरी स्थित बस स्टैंड के कर्मियों पर एक बार फिर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है.

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के रांची पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी के आगे मेघातरी स्थित बस स्टैंड के कर्मियों पर एक बार फिर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया है. बताया जाता है कि जलवाबाद निवासी मो. साहिल (पिता मो. शहजाद) ने बस स्टैंड के कर्मियों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कोडरमा थाना में कांड संख्या 218/25 दर्ज कराया है. दर्ज मामले में मो.साहिल ने कहा है कि 21 नवंबर 2025 के दोपहर को वह अपने पिकअप वाहन नंबर जेएच-12एस-7069 से पार्टी का माल लोड कर कोडरमा से गिरियक जा रहा था. मेघातरी बस स्टैंड के कर्मी रंगदारी के रूप में 300 रुपये व पुनः उसी रात को गिरियक से कोडरमा लौटने के क्रम में 300 रुपये रंगदारी मांगने लगे. गाली गलौज और मारपीट करने लगे, लाठी चलाने लगे जिससे मेरा गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान तीन लोगों ने मुझे गाड़ी से खींच कर नीचे उतारा और पैकेट में रखे 40 हजार रुपये छीन लिया. पता चला है कि उक्त बस स्टैंड राजकुमार यादव का है. दर्ज मामले में आगे कहा गया है कि जब मैं इस घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज करवाना चाहा तो उन लोगों ने दुबारा ऐसा नही करने व क्षतिपूर्ति की बात कही, परंतु 6 दिसंबर को पुनः उस मार्ग से गुजरने के दौरान मेरे वाहन से आने व जाने के क्रम में 300-300 रुपये बतौर रंगदारी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel