11कोडपी2 हाथियों का झूंड. प्रतिनिधि मरकच्चो. प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे गांवो में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेरहवा जंगल में बसेरा बनाये हाथियों का झुंड जंगल से सटे गांवों में पहुंच कर खेतों में लगे जेठुआ फ़सल को बर्बाद करने के साथ साथ चहारदीवारी व झोपड़ी आदि को भी तोड़ दिया. शनिवार की रात भी लगभग आठ बजे हाथियों का झुंड नादकरी पहुंच जमकर उत्पात मचाया. लगभग तीन दर्ज़न हाथियों के झुंड ने मो आर्फ़ीन व मकबूल अंसारी के घर की चहारदीवारी तोड़ दिया. साथ ही जुबैर अंसारी, शहज़ाद अंसारी, अनवर अंसारी, सहाबुन खातून, सितारा प्रवीण आदि के खेतों में लगे जेठुआ फसल को भी बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग आठ बजे हाथियों का झुंड गांव पहुंच कर उत्पात मचाना शुरू किया. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, लगभग ग्यारह बजे वन विभाग कि टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा, लेकिन देर रात हाथियों का झुंड पुनः गांव आ पहुंचा और सुबह में वापस जंगल की ओर लौटा. इस दौरान ग्रामीण रात भर दहशत में रहे. हाथियों का झुंड बेरहवा वन में अभी भी बसेरा बनाये हुए है, जिससे जंगल से सटे गांवो के लोगों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है