जयनगर. रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन चुस्त है. एसडीओ रिया सिंह, थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने रामनवमी जुलूस मार्ग का शुक्रवार को ड्रोन कैमरे से निगरानी की़ एसडीओ के नेतृत्व में क्षेत्र के मुख्य बाजार से लेकर गांव तक ड्रोन के माध्यम से हर घर के छत पर नजर रखी गयी. एसडीओ ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन हर एक बिंदु पर नजर बनाये हुए हैं. इसी क्रम में मुख्य बाजार से लेकर गांव तक जिस रास्ते से जुलूस गुजरेगा उस सड़क की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. इस दौरान जयनगर क्षेत्र के विभिन्न मार्ग जिसमें क्षेत्र के मस्जिद रोड, जयनगर झंडा चौक, पेठियाबागी, पिपचो, कटाहडीह, खेसकरी ,तेतरौन चौक समेत कई इलाकों के जुलूस रूट का निरीक्षण किया गया. अगर किसी के छत पर ईंट पत्थर या कोई अन्य आपत्तिजनक सामान देखा जा रहा है, तो उसे हटाने को कहा गया है. इस दौरान मौके पर पुलिस बल के जवान एवं ग्रामीण पुलिस शामिल थे.
रामनवमी को लेकर जयनगर में फ्लैग मार्च
जयनगर. रामनवमी को लेकर शुक्रवार शाम डीएसपी रतिभान सिंह के नेतृत्व में जयनगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मानने की अपील की गयी. डीएसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को अफवाह से बचने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचने की अपील की. फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह सहित भारी संख्या में जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है