प्रतिनिधि,जयनगर
केटीपीएस परिसर में सीआइएसएफ अग्नि शाखा के तत्वावधान में 14 अप्रैल से चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया. समापन समारोह में केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरैती के अलावे डीवीसी के कई अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर केटीपीएस के सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि केटीपीएस देश के लिए अनमोल है. इसके सुरक्षा करने हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जैसे ही सतर्कता हटती है, दुर्घटना घट जाती है. उन्होंने कहा कि आग की चिंगारी को कभी भी नजरअंदाज ना करें, क्योंकि आग का छोटा सा चिंगारी बड़ा हादसा को अंजाम दे सकता है. वहीं सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती ने कहा कि हमें देश की संपत्ति की रक्षा करने की जो जिम्मेवारी दी गयी है, उस जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने विगत वर्ष की घटना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस वर्ष और भी बेहतर पूर्वक प्लांट की सुरक्षा में ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर को भरोसा दिलाया कि हमारे जवान प्लांट की सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि जवानों ने आग पर काबू पाने के तरीकों में फ्लेंज फायर, आयल लीकेज फायर, एलपीजी सिलेंडर तथा विभिन्न रेस्क्यू का डेमो दिखा कर आग से बचाव की जानकारी दी. इस दौरान अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसके सिन्हा, इंस्पेक्टर एसके शाह, उप निरीक्षक हेमंत अत्तरी, प्रधान आरक्षक पीएन यादव, एमके प्रसाद प्रवीण कुमार सहित काफी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौजूद थ
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों हुए सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है