12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोषण सखी का मानदेय बढ़ाने की मांग

मानदेय बढ़ोतरी के मुद्दे पर पोषण सखी सम्मेलन करने का निर्णय

: मानदेय बढ़ोतरी के मुद्दे पर पोषण सखी सम्मेलन करने का निर्णय कोडरमा. ब्लॉक परिसर में स्थित चिल्ड्रेन पार्क में पोषण सखी समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत अतिरिक्त सेविका सह पोषण सखी का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की गयी. बैठक में सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि लंबे संघर्षों के बाद झारखंड सरकार ने पिछले वर्ष पोषण सखी को पुनः बहाल किया, लेकिन तीन हजार ही मानदेय दिया जा रहा है. 10 वर्ष पूर्व भी इन्हें इतना ही मानदेय मिल रहा था. इस बीच महंगाई काफी बढ़ गयी है. इनका मानदेय कम से कम दोगुना किया जाना चाहिए. मंईयां योजना में 2500 रुपये और काम करने वाली पोषण सखी को 3000 रुपये मिलना कामकाजी महिलाओं का अपमान है. पोषण सखी को अब तक ड्रेस कोड नहीं मिला है, जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में इनको अलग से कोई पहचान नहीं मिल पाती है. मानदेय बढ़ोतरी और ड्रेस कोड के मुद्दे पर आंदोलन शुरू करने के लिए जनवरी माह में पोषण सखी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता पोषण सखी समन्वय समिति की जिलाध्यक्ष गायत्री पासवान ने की. बैठक में जरीना खातून, सुलेखा वर्मा, प्रीति, सलमा खातुन, बबली, रेखा, कुमारी प्रतिमा, उर्मिला, नैंसी देवी, अनजुम परवीन, लक्ष्मी, रेणु देवी, संगीता देवी, सिमरन देवी, श्वेता, उर्मिला देवी, अनीता, बसंती, सोनी, रेखा, पार्वती मरांडी, पूनम, पिंकी, पूजा, ममता, मंजू, शिल्पी देवी, सुबंती, सोनम, सुषमा देवी, गुडिया देवी, रितिका रंजन, ममता आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel