14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्ज से परेशान व्यक्ति ने जहर खाकर दी जान

तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद स्थित तुरिया टोला की घटना

तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद स्थित तुरिया टोला की घटना झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के असनाबाद स्थित तुरिया टोला में एक व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान 55 वर्षीय बजरंगी विश्वकर्मा के रूप में हुई है. वह बक्शा की दुकान चलाता था. परिजनों के अनुसार, बजरंगी कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से परेशान था. कर्ज देने वाले लगातार पैसा वापस देने के लिए दबाव बना रहे थे, जिससे वे तनाव में थे. तनाव में उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार व दल बल के साथ पहुंचे और शव को पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. पुलिस को मृतक के कमरे से एक टेबलेट का रैपर मिला है. मृतक के पुत्र योगेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब छह बजे पिता दुकान बंद कर घर लौटे. घर पर मैं, छोटा भाई व दादी थी, जबकि पिता ने मां को किसी काम से डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोढाकोला भेजा था. शुक्रवार की रात सभी खाना खाकर सोने चले गये. चूंकि, मां घर पर नहीं थी, इसलिए पिता अपने कमरे में अकेले थे. शनिवार की सुबह जब काफी देर तक वे नहीं उठे, तो आवाज लगायी. इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो तोड़ कर अंदर गये. वहां देखा कि पिता अचेत अवस्था में बेड के नीचे पड़े हैं और मुंह से झाग निकला हुआ था. कमरे में उल्टी किया हुआ था. इसकी जानकारी अन्य परिजनों को दी. योगेश के अनुसार, पिता ने कुछ लोगों से व्यवसाय के लिए कर्ज लिया था. सूदखोरों को भारी ब्याज चुका रहे थे. करमा निवासी संजय यादव लगातार पैसा वापस करने के लिए दबाव बना रहे थे, जिससे वे डिप्रेशन में थे. इधर, थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. किसी के विरुद्व अगर लिखित शिकायत आयेगी, तो नियम के अनुसार कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel