23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चलकुशा के पत्रकार पर जयनगर में जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाडीह पेट्रोल पंप के समीप पुलिया पर चलकुशा प्रखंड के पत्रकार मुन्ना यादव (पिता महादेव यादव) गोपीडीह निवासी पर शुक्रवार को दो युवकों के द्वारा छिनतई के साथ जानलेवा हमला किया गया,

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, जयनगर

थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाडीह पेट्रोल पंप के समीप पुलिया पर चलकुशा प्रखंड के पत्रकार मुन्ना यादव (पिता महादेव यादव) गोपीडीह निवासी पर शुक्रवार को दो युवकों के द्वारा छिनतई के साथ जानलेवा हमला किया गया, जिसे लेकर मुन्ना यादव ने जयनगर थाना में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मुन्ना यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अपने घर से कतरूसिंघा गये थे, वहां से वापस अपने घर आने के समय दो युवक आकाश यादव (पिता स्व. रामलाल यादव गोपीडीह) एवं सुरेश यादव (पिता बाले यादव ग्राम बेला टोला- लवानिया टोला थाना मरकच्चो) के द्वारा मोटरसाइकिल से पीछा कर के अंबाडीह पेट्रोल पंप के समीप पुलिया पर आकर ओवरटेक कर मेरे गाडी को रोककर अचानक मुझ पर हमला कर दिया और मोबाइल छीन लिया. जब वे लोग मुझे रोक कर जबरदस्ती छीना-झपट कर रहे थे तो हम ने उसका विरोध किया तो सुरेश यादव चाकू निकालकर मेरा गर्दन में सटा दिया और मोबाइल नहीं देने पर चाकू से गला रेत देने का बात कहने लगा, जब मैं विरोध किया तो आकाश यादव मेरा मुंह दबाकर जान मारने के उद्देश्य से जमीन पर पटक दिया और गला दबाने लगा. वही गाड़ी के डिक्की से दो लाख सात हजार रुपये और मेरा पत्रकारिता वाला माईक और डायरी छीन लिया तथा मेरे साथ मारपीट की. मेरी बाइक (जेएच 02 एपी- 3387) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं उन्होंने बताया कि जब राहगीर उसे बचाने के लिए दौड़े, तब वे लोग अपनी बाइक से परसाबाद कि ओर भाग निकले. भागते – भागते आकाश यादव ने कहा कि आज तुम बच गया आगे भविष्य में तुम्हारा हत्या होना तय है, तुझे जान से मार देंगे. इसके पूर्व भी उसका भाई प्रकाश यादव, विजय यादव ने मेरे घर परिवार पर जानलेवा हमला किया था और जान से मारने की धमकी दी थी, जिसको लेकर चलकुशा थाना में बॉड किया गया है. वहीं पीड़ित मुन्ना ने पुलिस से जांच पड़ताल कर कार्रवाही की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में आवेदन के आलोक में कांड संख्या 112/25 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel