23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

रविवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल तिलैया में जिला स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

कोडरमा. भारत विकास परिषद झुमरी तिलैया के तत्वाधान में रविवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल तिलैया में जिला स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिय. प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर ग्रुप में हुई. जूनियर में प्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल, द्वितीय मोहन आधारशिला व तृतीय ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम के बच्चे रहे. सीनियर में प्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल, द्वितीय ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम व तृतीय कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा व संचालन परिषद के सचिव विमल पच्चीसिया ने किया. क्विज मास्टर शिक्षक छोटेलाल पांडेय व स्कोरर मनोज कुमार सिंह, कुंज बिहारी त्रिवेदी एवं असीम तिवारी थे. मुख्य अतिथि कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल) ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पांडेय ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्राओं में अपने देश के प्रति प्रेम, गर्व, समर्पण के भाव को जागृत करना है. मौके पर संरक्षक नारायण सिंह, कुंजबिहारी त्रिवेदी, मनोज सिंह, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रो कैलाश राणा, असीम कुमार तिवारी, अभय चरण पहाड़ी, धर्मेंद्र सिंह, अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, सुरेश जैन, मधुसूदन दारूका, मनोज चंद्रवंशी, मनोज ब्रह्मर्षी, आत्मानंद कुमार पांडेय, शीतल शर्मा, अजय अग्रवाल, दिलीप कुमार सिंह, प्रीति गुप्ता, खुशबू गुप्ता, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संदीप सिन्हा, सत्यभामा ठाकुर, विकास झा, सुभाष शाहा, टीपू सिंह, राहुल मिश्रा, शिक्षक दिनेश कुमार दुबे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel