जयनगर. प्रखंड के लोहाडंडा में आयोजित श्री हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा सह रामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं परिजन के सुख-समृद्धि की कामना भी कर रहे हैं. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कौशल यादव एवं सचिव मोहन यादव ने बताया कि यज्ञ में सभी समुदाय के लोगों का सहयोग मिल रहा है. सोमवार को अग्निमंथन, शकराधिवास पूजा विधि-विधान से की गयी. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सभी पदाधिकारी लगे हैं.
महिला जनप्रतिनिधियों के पति बैठक में शामिल नहीं हो सकते
कोडरमा बाजार. जिले में महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति अथवा अन्य रिश्तेदार सरकारी बैठकों में अब शामिल नहीं हो सकते, इसे लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने निर्देश जारी किया है. इसके तहत जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय विभागों के पदाधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. डीसी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि हाल के दिनों में समाचार पत्रों से यह बात प्रकाश में आयी है कि प्रखंड एवं अन्य विभागों की बैठकों में महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके पति भाग लेते हैं, जो नियम के विरुद्ध है. डीसी ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया है कि किसी भी बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों को स्वयं भाग लेने को कहा जाये, किसी भी परिस्थिति में महिला जनप्रतिनिधि के पति को बैठक में भाग लेने की अनुमति प्रदान नहीं किया जाये. यदि किसी बैठक में महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके पति भाग लेते हैं, तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित कार्यालय प्रधान की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है