जयनगर. घंघरी में शिव मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. मंदिर का रंग रोगन किया जा रहा है. रामू पंडित, द्रौपदी देवी, रवींद्र पंडित, संगीता देवी सहित समस्त ग्रामीण आगामी छह फरवरी से होने वाले श्रीश्री 1008 शिव महापुराण सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी में जुटे हैं. यज्ञ को सफल बनाने में भुवनेश्वर सिंह, रामप्रसाद सिंह, बसंत सिंह, महेश प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, महेश पांडेय, प्रीतम पंडित, छोटेलाल सिंह, बबलू राणा,अवित सिंह , राजकुमार पासवान, बद्री मंडल, सुनील सिंह, शंकर सिंह, कौलेश्वर शर्मा, गुलाब मंडल, जागेश्वर पंडित आदि लगे हैं. यह जानकारी संचालक शशि पांडेय ने दी है.
मुबारक सफर- ए-उमरा के लिए हुए रवाना
मरकच्चो. दरगाह मोहल्ला निवासी हारून शेख व उनकी पत्नी मुन्नी खातून मंगलवार को मुबारक सफर- ए-उमरा के लिए रवाना हुए. मौके पर लोगों ने जायरीन को फूल माला पहनाकर विदाई दी. लोगों ने जायरीन से उमरा के दौरान अपने हक में दुआ की गुजारिश की. ज्ञात हो कि उमरा की यात्रा 15 दिनों तक की जाती है, जिसमें जायरीन आठ दिन मक्का में बाकी सात दिन मदीना में गुजारते हैं. विदाई के मौके पर मौलाना फरीदुल कादरी, सलीम शेख, फहीम शेख, इनामुल शेख, आजाद शेख, कमालउद्दीन शेख, अल्ताफ शेख, असद इकबाल, ताहिर शेख, वसीम शेख, तोहिद शेख, अफजल शेख, सराफत शेख, मिन्हाज शेख, कासिम शेख, दिलशान शेख, मो साबिर, सलीम खान, रईस शेख, बिसो मियां, मनीर मियां, अबुल अंसारी, अकरम अंसारी, असगर अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

