: छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन पर झूमे श्रद्धालु
झुमरीतिलैया. शहर के पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास स्थित श्याम मंदिर में एकादशी को लेकर ताली कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. गायक यश दहिमा ने तेरे दर पर आ गया हूं, आना तो काम था मेरा, अब मुझको श्याम संभालो, आगे का काम है तेरा…, हार्दिक लड्डा ने बाबा कृपा लुटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है…, मुन्ना भदानी ने सांवली सूरत पे मोहन फिर दीवाना हो गया.., विनोद चौरसिया ने छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना… संदीप हिसारिया ने सांसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे… महावीर खेतान ने दुनिया के सरकार खाटू का दरबार… जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्तों को झूमाया. श्याम प्रेमी अरविंद चौधरी, संजय नरेड़ी, संतोष लड्डा, संजू पिलानिया ने बताया कि 31 दिसंबर को श्याम बाबा का ताली कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर अजय शर्मा, आशीष अग्रवाल, हिमांशु केडिया, अनुराग हिसारिया, विष्णु चौधरी, पप्पू खेतान, नितीश अग्रवाल, संतोष कपसीमे, आशीष अग्रवाल, विशाल कंधवे, शिवम कंधवे, शांति देवी खेतान, निशा अग्रवाल, नेहा खेतान, विदिशा कुमारी आदि मौजूद थे. 45वां मासिक महोत्सव 20 को
श्याम शरण में आजा रे का 45वां महोत्सव 20 दिसंबर को अड्डी बंगला रोड स्थित नंदनी अपार्टमेंट में यजमान मंजू रंजन द्वारा संपन्न कराया जायेगा. इस अवसर पर बाबा का अलौकिक शृंगार, ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह जानकारी पप्पू सिंह, मनोज लड्डा, संजय अग्रवाल (वोटा) ने संयुक्त रूप से दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी