25कोडपी10 लाभुको को प्रमाण पत्र देते. प्रतिनिधि मरकच्चो. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना अंतर्गत प्रखंड के ग्राम सिमरकुंडी स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर का आयोजन अनुसूचित जनजाति समुदाय के परिवार को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ उनके गांवों में प्रदान किया जाना है. शिविर में 4 आधार कार्ड, 25 मनरेगा जॉब कार्ड, 47 आयुष्मान कार्ड, 14 जन धन खाता, 25 पेंशन, 24 सिकल टेस्ट, 13 जाति प्रमाण पत्र, 77 राशन से संबंधित, 10 आवासीय प्रमाण पत्र, 44 लाभुकों को इंद्रधनुष योजना का लाभ दिया गया. 01 मुद्रा योजना आदि योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया. शिविर में ओपीडी के तहत 107 लाभुकों का स्वास्थ्य जांच किया गया व मुफ्त दवा का वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड बीडीओ हुलास महतो, मुखिया शोभा देवी, डा. दिनेश प्रसाद, राजेश कुमार, पीएलवी माहेश्वरी कुशवाहा, लेखराज दास, दीपक कुमार, जावेद अली, कमल कुमार, श्यामसुंदर प्रसाद, किशोर यादव, दिलीप महतो, सकलदेव यादव, संतोष यादव, महेश मोदी आदि मौजूद थे. मवेशी लोड वाहन जब्त मामले में पांच को जेल कोडरमा. तिलैया पुलिस ने पशु लोड ट्रक जब्त करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को जेल भेज दिया है़ जेल भेजे गये आरोपियों में दयानंद पासवान 50 वर्ष पिता स्व. नारो पासवान निवासी देवी सराय थाना दीपनगर पटना, जीतू राय 32 वर्ष पिता सोगारथ राय, मुकेश कुमार 30 वर्ष पिता धर्मराय दोनों निवासी माधोपुर थाना पटौरी, जिला- समस्तीपुर (बिहार), विवेक कुमार 29 वर्ष पिता राम दयाल प्रसाद निवासी सुखदेव नगर रांची, रामनाथ कुमार 31 वर्ष पिता शभू राय निवासी हेतनपुर धमौन थाना पटौरी जिला समस्तिपुर (बिहार) शामिल हैं. ज्ञात हो कि तिलैया पुलिस ने सुभाष चौक के पास से 14 गाय व 14 बछड़ा लदा 12 चक्का ट्रक जब्त किया था.इस संबंध में थाना कांड संख्या 195/25 दर्ज किया गया है. समाजसेवी सह अवकाश प्राप्त शिक्षक का निधन मरकच्चो. प्रखंड के दशारो पंचायत निवासी सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनेडीह डेबवा के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव के पिता 85 वर्षीय पिता समाजसेवी सह अवकाश प्राप्त शिक्षक पुनीत यादव का देहांत बुधवार की सुबह हो गया. वे समाज और गांव के सामूहिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे. वे बराबर गांव व समाज का नेतृत्व करते थे. उनके निधन से पूरे प्रखंड के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर मुखिया उपासना देवी, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र यादव, जीवीएम उच्च विद्यालय के प्राचार्य सीताराम यादव, राजू यादव, अभिमन्यु राणा, राजेश कुमार यादव, भीम कुमार यादव, सरयु चौधरी, बीरेंद्र ठाकुर, रामचन्द्र वर्णवाल, यमुना पासवान, चन्द्रदेव यादव, पवन वर्णवाल, लक्ष्मण रज्जक, रामदेव यादव, बीरेंद्र यादव आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है