सतगावां. उपायुक्त के निर्देश पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से बीआरसी भवन में बीपीओ अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम में तीन वर्ष से 18 वर्ष तक आयु के कुल 74 स्कूली बच्चों ने अपना निबंधन कराया. शिविर में 26 बच्चों को कान, नाक के इलाज के लिए नाक रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार को, 17 बच्चों को मानसिक रोग के इलाज के लिए रिनपास अस्पताल रांची, तीन बच्चों को एक्स-रे के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया. सात बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए नामित किया गया, जिसे 15 दिनों के बाद प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा. 12 बच्चों का यूडीआइडी कार्ड बना, शिविर में सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार मोदी, फिजिशियन डॉ मनोज कुमार, ऑर्थिपेडी डॉ रत्ना कुमारी, फिजियोथेरेपी डॉ राजीव रंजन, ओडियोलॉजिस्ट डॉ मनोज कुमार, डॉ शब्बी परवीन के अलावा आरटी बजरंगी सिंह, सुजीत कुमार, बीआरपी मो शहजाद आलम, वीरेंद्र कुमार, सीआरपी संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, ऑपरेटर अविनाश कुमार, करण कुमार, अनुसेवक बिनोद कुमार, जवाहर प्रसाद अकेला व दर्जनों बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है