बाबूलाल का एस्कॉर्ट वाहन हुआ खराब, आधा घंटा रुकना पड़ा

बाद में वाहन को ठीक करा कर काफिला गंतव्य के लिए रवाना हुआ.
कोडरमा. भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन रविवार को झुमरीतिलैया बाइपास रोड में खराब हो गया. वाहन के खराब होने की वजह से बाबूलाल के काफिले को करीब आधा घंटा तक यहां रुकना पड़ा. बाद में वाहन को ठीक करा कर काफिला गंतव्य के लिए रवाना हुआ. बताया जाता है कि बाबूलाल मरांडी अपने काफिले के साथ रविवार को रांची से गिरिडीह की ओर जा रहे थे. इस दौरान तिलैया के सुभाष चौक के पास रांची-पटना रोड पर उनके काफिले में शामिल एक वाहन में तकनीकी खराब आ गयी. इस वजह से पूरे काफिले को रुकना पड़ा. करीब आधा घंटा तक बाबूलाल यहां रुके रहे. इस दौरान पहुंचे पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरा पर सवाल उठाया. बाबूलाल ने कहा कि सीएम का दावोस का दौरा सिर्फ दिखावा व जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है. दावोस में कंपनियों के साथ एमयूओ दिखाया जा रहा है, जबकि टाटा जैसी कंपनी से एमयूओ करना होगा, तो वह कंपनी यहीं पर है. अधिकारी तुरंत तैयार हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




