23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइव प्रसारण में होगी एटीएल ग्रिजली की भागीदारी

सरकार के शिक्षा मंत्रालय, एआइसीटीइ और नीति आयोग की ओर से आमंत्रित किया गया है.

कोडरमा. एटीएल ग्रिजली विद्यालय को विकसित भारत बिल्डाथॉन-2025 के लाइव जूम प्रसारण में भाग लेने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, एआइसीटीइ और नीति आयोग की ओर से आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम 13 अक्तूबर को होगा. राष्ट्रव्यापी नवाचार अभियान भारत के तहत तीन लाख से अधिक माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के पांच करोड़ से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने की यह पहल है. कार्यक्रम में ग्रिजली विद्यालय के छात्र प्रशिक्षक कुनाल अंबष्टा के निर्देशन में ड्रोन तकनीक, कृषि नवाचार, सड़क किनारे ऊर्जा उत्पादन, ड्राइवर सुरक्षा प्रणाली, बाल देखभाल और महिला स्वास्थ्य जैसे विषयों पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे. विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विद्यालय का एटीएल केवल प्रयोगशाला नहीं, बल्कि युवा नव प्रवर्तकों के लिए एक लांच पैड है. प्रधानाचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा मिली यह मान्यता हमारे विद्यार्थियों और मार्गदर्शक शिक्षकों के सतत प्रयासों का परिणाम है. विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ एवं मनीष कापसिमे, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रधानाचार्या अंजना कुमारी, समन्वयकगण, शिक्षक एवं विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel