12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किंडर गार्टन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है : प्राचार्य

खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है : प्राचार्य कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित किंडर गार्टन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. 22 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उदघाटन प्राचार्य मुकेश पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए जीवन मे खेल को अपनाना जरूरी है. इसके नियमित अभ्यास से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, यह हमारे जीवन में अनुशासन का पाठ सिखाता है. स्पोर्ट्रस टीचर संगीता कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन वर्ग नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के बीच चेयर रेस और 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. वहीं कक्षा प्रथम से छह तक बालिका वर्ग के लिए स्पून रेस, सुई-धागा दौड़, ब्लाइंड रेस और 300 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. 17 दिसंबर को कक्षा प्रथम से छह तक बालक वर्ग में फ्रॉग रेस, 400 मीटर दौड़ व 18 दिसंबर को लंबी कूद और ब्लाइंड रेस, जबकि 19 दिसंबर को बालक और बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग कबड्डी प्रतियोगिता, जबकि 22 दिसंबर को वर्ग नर्सरी से यूकेजी के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तथा वर्ग प्रथम से छह के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में किरण राणा, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम लाल वर्णवाल, स्वाति कुमारी, जोहरा बानो, कृष्णा कुमार शर्मा, नंदू मिस्त्री आदि लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel