झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड सभागार में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ मनोज कुमार रवि व प्रखंड समन्वयक वीरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे. इस दौरान पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार के मास्टर ट्रेनर धीरज कुमार ने समाज में फैल रहे मादक पदार्थों का सेवन को पूरी तरह घातक बताते हुए कहा कि शराब गुटखा, तंबाकू, खैनी गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, कोकीन इंजेक्शन के माध्यम से लिये जानेवाले नशीला पदार्थ तथा दवाओं का नशे के रूप में दुरुपयोग जैसे फेंसिडिल, कोरेक्स आदि से सेहत बर्बाद हो जाता है. उन्होंने कहा कि शराब के सेवन करनेवाले व्यक्ति का पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है. मौके पर मुखिया मोनी देवी, पंचायत सचिव कन्हाई यादव के अलावे कई बीएलइ, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है